बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लिज ट्रस के प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने से शुरू हुई टोरी नेतृत्व प्रतियोगिता जीतने के बाद सुनक सात सप्ताह में यूके के तीसरे नेता (प्रधानमंत्री) हैं। सोमवार को टोरी सांसदों द्वारा चुने जाने के बाद, उनके सामने सबसा बड़ी आर्थिक चुनौतियां हैं। सुनक ने लेबर, स्कॉटिश नेशनल पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट्स और ग्रीन पार्टी के आह्वान के बावजूद, प्रारंभिक आम चुनाव से इनकार किया।
बताते चले कि लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है,जिसके बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू से ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक को फायदा होते दिखाई दे रहा था, जिसमें वह प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे।
इसके बाद दीपावली के दिन ऋषि सुनक के बिट्रेन के नए प्रधानमंत्री बनने की घोषणा हो गई। ऋषि सुनक ने अपनी प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डट को हराकर यह जीत हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक को 193 सांसदों का समर्थन मिला है, जबकि पेनी मोर्डट के पास केवल 26 सांसदों का ही समर्थन था।
सुनक से काफी पीछे रहने के बाद पेनी मोर्डट ने खुद से ही अपना नाम वापस ले लिया। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री होंगे, जो 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं।