scriptतुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति | Recep Tayyip Erdoğan wins Turkey runoff election to become president | Patrika News
विदेश

तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति

Erdogan Wins Again: तुर्की में पिछले कुछ समय से चल रही राष्ट्रपति की खोज अब पूरी हो चुकी है। रेसेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर चुनाव में बाजी मार ली है और अब वह लगातार 11वीं बार तुर्की के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

May 29, 2023 / 11:56 am

Tanay Mishra

erdogan_wins.jpg

Recep Tayyip Erdoğan wins Turkey runoff election

तुर्की (Turkey) में पिछले कुछ समय से मची राजनीतिक उथल-पुथल अब थमने वाली है। पिछले कुछ समय से देश में नए राष्ट्रपति की खोज चल रही थी। इसके लिए चुनाव के दो राउंड हुए। पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहे, लेकिन दूसरे राउंड में इस बात का फैसला हो गया कि तुर्की का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। चुनाव के दूसरे राउंड में जीत के साथ रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) एक बार फिर तुर्की में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए तैयार है।


दूसरे राउंड के रनऑफ चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी

14 मई को तुर्की में हुए पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहने के बाद 28 मई को हुए दूसरे राउंड के रनऑफ चुनाव में एर्दोगन ने बाजी मार ली। देर रात चुनाव के नतीजे सामने आए और एर्दोगन ने कुल 52.1% वोट पाकर जीत हासिल की। पिछले राउंड में एर्दोगन को 50% वोट भी नहीं मिले थे, पर दूसरे राउंड में एर्दोगन ने जोरदार वापसी करते हुए राष्ट्रपति पद पर एक बार फिर कब्ज़ा कर लिया। हालांकि दोनों राउंड्स में केमल किलिकडारोग्लू (Kemal Kilicdaroglu) ने एर्दोगन को कड़ी टक्कर दी, पर इसके बावजूद एर्दोगन जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

दीपावली पर अब अमरीका में भी होगी छुट्टी! नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश

लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी


इस जीत के साथ एर्दोगन ने लगातार 11वीं बार तुर्की का राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया। लगातार 11वीं बार तुर्की में राष्ट्रपति पद पर एर्दोगन की ताजपोशी होगी। जीत के साथ ही एर्दोगन को अलग-अलग देशों के लीडर्स से बधाई मिलनी शुरू हो गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने भी ट्विटर पर एर्दोगन को जीत की बधाई दी।

https://twitter.com/RTErdogan?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?

Hindi News / world / तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति

ट्रेंडिंग वीडियो