किफ़ायती है ये डील
घर बनाना भी आसान काम नहीं, फिर चाहे आपके पास पैसे भी बहुत हों, लेकिन घर बनाने एक बड़ा और मुश्किल काम है। इसमें वक्त भी बहुत लगता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अब घर बनाने में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। घर के बाकी सामान की तरह अब आप बने बनाए घर को भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ये बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बात सच है। दरअसल, क्योंकि Amazon पर अब रेडीमेड घर भी मिलते हैं। हम सभी जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर ज़रूरत का हर सामान मिलता है। साथ ही आपको बता दें कि बना बनाया घर भी मिल जाता है। अमेरिका के लोगों को ये पता है। उन्होंने इस सुविधा का फ़ायदा भी उठाया। घरों की बढ़ती क़ीमत को देखते हुए लोगों को ये डील किफ़ायती भी लग रही है।
ये हैं सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, ये 16.5×20 फुट का फ़ोल्ड-आउट फ़्लैट है. इसमें किचन, लिविंग रूम, बेडरूम और बाथरूम है। इस घर में पहले से ही टॉयलेट और शावर भी लगकर आता है। इसकी क़ीमत 26,000 डॉलर ( 21 लाख रुपये) है। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये घर के नाम पर एक कमरा है। मतलब रहने के लिए आपका काम चल जाएगा। फिलहाल,घर सच में ऑनलाइन ही मंगाया गया है या फिर ये कंटेंट के लिए क्रिएट किया गया फंडा है। इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें:स्पाइसजेट फ्लाइट में महिला से को-पैसेंजर ने की छेड़खानी, बोली- शिकायत करने से रोका