scriptRaksha Bandhan: सात समंदर पार भाइयों के लिए बहनों का समर्पण देख कर विदेशी भी रह गए दंग | Raksha Bandhan celebrated with great joy in Malta Europe NRI Dholi Meena narrated live | Patrika News
विदेश

Raksha Bandhan: सात समंदर पार भाइयों के लिए बहनों का समर्पण देख कर विदेशी भी रह गए दंग

Raksha Bandhan Celebrated : रक्षाबंधन का त्योहार भारत ही नहीं, विदेशों में भी हर्ष और उल्लास से मनाया गया। आइए विदेश में मनाए गए रक्षा बंधन के बारे में जानें।

नई दिल्लीAug 19, 2024 / 07:08 pm

M I Zahir

Raksha Bandhan celebrated in Europe

Raksha Bandhan celebrated in Europe

Raksha Bandhan Celebrated : विदेशों में भी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र के लिए दुआ करती हैं। माल्टा में रह रही मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर धोली मीणा ने बताया कि माल्टा में राखी (Raksha Bandhan) बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने माल्टा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगो के साथ राखी सेलिब्रेट की।

विदेशी भी दंग रह गए

उन्होंने बताया कि यूरोप के द्वीपीय देश माल्टा यूरोप में रह रहीं मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थान की बेटी धोली मीणा ने सीधे यूरोप से बताया कि यूरोप में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। सात समंदर पर भाइयों के लिए बहनों का ऐसा समर्पण देख कर विदेशी भी दंग रह गए। यूरोप की बहनों ने भारत में रहने वाले भाइयों को राखियां भेजीं तो भारत की बहनों ने यूरोप में रह रहे भाइयों को वहां राखियां भेजीं।

आश्चर्य करने लगे

धोली मीणा ( Dholi Meena)ने बताया कि माल्टा में रहने वाले ऐसे कई प्रवासी भारतीय परिवारों ने अपने परिवार वालों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया तो अंग्रेज इस पर्व और बहनों के भाइयों के लिए ऐसे समर्पण भाव से उत्साह देख कर आश्चर्य करने लगे।

भारतीय दुकानों पर राखियां

उन्होंने बताया कि भारतीय समुदाय के लोगों की ओर से चलाई जा रही दुकानों पर ही राखियां मिलती हैं। यहां राखी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। कई भारतीय परचूनी की दुकानों पर सारा भारतीय सामान मिलता है। दुकानदार राखी व अन्य आइटम्स भारत से मंगवाते हैं। इन दुकानों पर हर तरह के मसाले, दाले एवं अन्य खाद्य सामग्री आसानी से मिल जाती है।
गौरतलब है कि राजस्थान की धोली मीणा विदेश में खास अंदाज के लिए चर्चित हैं। दौसा जले के निमाली गांव की रहने वाली धोली मीणा विदेश में रहते हुए राजस्थानी पहनावे के चलते चर्चा में रहती हैं।

विदेशों में भारतीय : यूरोप में भारतीय

जो लोग भारत छोड़कर विश्व के दूसरे देशों में जा बसे हैं उन्हे प्रवासी भारतीय कहते हैं । ये विश्व के अनेक देशों में फैले हुए हैं। 48 देशों में रह रहे प्रवासियों की जनसंख्या करीब 2 करोड़ है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के 1.5 मिलियन लोग हैं और शेष पश्चिमी यूरोप में कुल मिला कर लगभग 500,000 लोग हैं। माल्टा में लगभग 18000 भारतीय हैं। कुल मिला कर 750-800 मिलियन व्यक्तियों में से 2 मिलियन भारतीय, या कुल महाद्वीपीय जनसंख्या का 0.002% है।

Hindi News/ world / Raksha Bandhan: सात समंदर पार भाइयों के लिए बहनों का समर्पण देख कर विदेशी भी रह गए दंग

ट्रेंडिंग वीडियो