scriptराहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, लगे इंडिया-इंडिया के नारे, दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा ? | Rahul Gandhi reached America, slogans of India-India were raised, gave this big statement, know what he said? | Patrika News
विदेश

राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, लगे इंडिया-इंडिया के नारे, दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?

Rahul Gandhi Arrives in U.S.:भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को ‘और मजबूत’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे। प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 04:32 pm

M I Zahir

Rahul Gandhi in US

Rahul Gandhi Arrives in U.S: तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार से जुड़े भारतीय संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा दोनों देशों के बीच कितनी कारामद रहेगी,इसकी चर्चा है।

हवाई अड्डे पर स्वागत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे (Rahul Gandhi Arrives in U.S)। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए “सार्थक चर्चा और व्यावहारिक बातचीत” करने की आशा व्यक्त की है।

बड़ा बयान सामने आया

कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 दिवसीय यात्रा पर आज अमेरिका (America) पहुंच गए (Rahul Gandhi Arrives in U.S)हैं। इस दौरान सैम पित्रौदा (Sam Pitroda) समेत अन्य कांग्रेस नेताओं, प्रवासी भारतीयों और समर्थकों ने वहां उनका स्वागत किया। विदेश में अक्सर मोदी सरकार पर हमला करने वाले राहुल गांधी का अमेरिका पहुंचने के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों पर अपना पहला वक्तव्य दिया है। राहुल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए “सार्थक एवं गहन बातचीत” करेंगे।

गर्मजोशी से स्वागत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं।” राहुल गांधी के अमेरिका पहुंचने पर इंडिया-इंडिया के नारे लगे और उनका तिलक कर स्वागत किया गया।?

अमेरिकी नेताओं के साथ बैठक होगी

इस यात्रा के दौरान, राहुल गांधी अमेरिका में उच्च स्तरीय बैठकों और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करना है। वह अमेरिकी नेताओं और नीति निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी के इस दौरे से भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों को एक नई दिशा मिल सकती है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

तस्वीरें शेयर कीं

अमेरिका आगमन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए राहुल ने कहा, “मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।” वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल का डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “गर्मजोशी और उत्साह” से स्वागत किया गया। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में विभिन्न लोगों से ‘व्यक्तिगत तौर’ पर बातचीत करने का मौका मिलेगा।

अमेरिका में 4.9 मिलियन भारतीय अमेरिकी

गौरतलब है कि अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के 2019 सारणी के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 4.9 मिलियन भारतीय अमेरिकी थे, जो जनसंख्या का लगभग 1.35% है। भारतीय अमेरिकी अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह हैं।

Hindi News / world / राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, लगे इंडिया-इंडिया के नारे, दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?

ट्रेंडिंग वीडियो