वोल्कर तुर्क का एलन मस्क को ओपन लेटर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने एलन मस्क को ओपन लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। तुर्क ने पत्र में कहा, हमारे साझा मानवाधिकारों का सम्मान मंच के उपयोग और विकास के लिए रेलिंग सेट करना चाहिए।
निजता के अधिकार के लिए खड़े हो मस्क पत्र में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने ट्विटर से निजता के अधिकार के लिए खड़े होने का आग्रह किया और जोर देकर कहा कि, ट्विटर की जिम्मेदारी है कि वह कंटेंट को बढ़ाने से बचें। जिससे अन्य लोगों के अधिकारों को नुकसान न पहुंचे। मतलब किसी को भी अभद्र भाषा और गलत सूचना देने से रोकना चाहिए और लोगों की प्राइवेसी का खास ध्यान रखना होगा।
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का सौदा पूरा किया, सोशल नेटवर्क कंपनी का नियंत्रण हासिल कर लिया।
हजारों कर्मचारियों की छंटनी जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को ट्विटर ने लागत कम करने की आक्रमक योजना के तहत कंपनी के कई विभागों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की। जिसके बाद से एलन मस्क पर अंगुलियां उठने लगी।
ट्विटर फाउंडर ने मांगी माफी ट्विटर के हालात को लेकर कंपनी के फाउंडर जैक डोर्सी ने भी ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस समय जो हालात हैं, उसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं उन्होंने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने पर भी हैरानी जताई।