scriptपीएम मोदी करेंगे 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित, जानिए उनसे पहले कौनसे भारतीय पीएम कर चुके हैं ऐसा | Prime Minister Narendra Modi to address US Congress on June 22 | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी करेंगे 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित, जानिए उनसे पहले कौनसे भारतीय पीएम कर चुके हैं ऐसा

PM Modi To Address US Congress: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे।

Jun 16, 2023 / 01:12 pm

Tanay Mishra

pm_narendra_modi_to_address_us_congress.jpg

PM Modi to address US Congress

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अगले हफ्ते अमेरिका (United States Of America) के 4 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 21-24 जून तक रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अमेरिका के कई राजनेता, बिज़नेसमैन और दूसरे प्रभावी लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के दौरान 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। इससे पहले 22 जून के ही दिन पीएम मोदी एक और काम भी करेंगे।


पीएम मोदी करेंगे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित

पीएम मोदी अपने अमेरिका के दौरे के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधन 22 जून को होगा। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी कांग्रेस को जॉइंट सिटिंग के दौरान संबोधित करेंगे और कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का यह अमेरिकी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में उनका अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़े मौके से कम नहीं है।

pm_modi_to_address_us_congress.jpg


यह भी पढ़ें

समुद्र पर फ्लोट करेगी जापान की ‘डोगेन सिटी’, जानिए क्या होगा खास

पीएम मोदी से पहले 5 भारतीय पीएम कर चुके हैं ऐसा


पीएम मोदी का 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस का संबोधित करना पहला अवसर नहीं होगा जब एक भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी से पहले 5 दूसरे भारतीय पीएम भी ऐसा कर चुके हैं। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं और यह भी जानते हैं कि उन्होंने किस तारीख को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।

भारतीय पीएम संबोधन की तारीख
जवाहरलाल नेहरू13 अक्टूबर, 1949
राजीव गांधी13 जून, 1985
पी.वी. नरसिम्हा राव18 मई , 1994
अटल बिहारी वाजपेयी14 सितंबर, 2000
मनमोहन सिंह19 जुलाई, 2005


यह भी पढ़ें

11 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने खोया अपना घर, जानिए वजह

Hindi News / world / पीएम मोदी करेंगे 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित, जानिए उनसे पहले कौनसे भारतीय पीएम कर चुके हैं ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो