scriptपीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कहा – ‘मुश्किल समय में भारत है इज़रायल के साथ’ | PM Narendra Modi talks to Israeli PM Benjamin Netanyahu on call | Patrika News
विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कहा – ‘मुश्किल समय में भारत है इज़रायल के साथ’

PM Modi Talks To Israeli PM Netanyahu: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने इज़रायल के प्रति भारत का समर्थन भी व्यक्त किया।

Oct 10, 2023 / 03:35 pm

Tanay Mishra

pm_narendra_modi_and_benjamin_netanyahu.jpg

Indian PM Narendra Modi with Israel’s PM Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष कोई नई बात नहीं है। कई सालों से ही अक्सर दोनों पक्षों के बीच तनाव के मामले देखने को मिलते रहते हैं। पर 7 अक्टूबर की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे। इज़रायल पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में अब तक 900 इजरायलियों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, हमास के आतंकियों ने कई इज़रायली नागरिकों को बंधक भी बनाया और उनके साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी। हमास आतंकियों की हरकत का जवाब देते हुए इज़रायली सेना ने भी पिछले तीन दिनों में गाज़ा स्ट्रिप पर कई हमले किए। इज़रायली सेना के हमलों में 1,500 से ज़्यादा हमास आतंकियों की अब तक मौत हो चुकी है। और अभी भी युद्ध रुका नहीं है।

इस युद्ध के बारे में दुनियाभर के लीडर्स भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने इस बारे में आज इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात भी की।


मुश्किल समय में भारत है इज़रायल के साथ

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने उन्हें फोन पर पूरी स्थिति के बारे में अपडेट दिया, जिसके लिए पीएम मोदी ने नेतन्याहू को धन्यवाद भी दिया। साथ ही पीएम मोदी ने इज़रायल के लिए भारत का समर्थन व्यक्त करते हुए लिखा कि “इस मुश्किल समय में भारत के लोग मज़बूती के साथ इज़रायल के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।”

Hindi News/ world / पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कहा – ‘मुश्किल समय में भारत है इज़रायल के साथ’

ट्रेंडिंग वीडियो