पीएम मोदी मिले यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से
G7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज साइडलाइन्स पर पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से मिले। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद दोनों देशों के लीडर्स की यह पहली मुलाकात है।
हुई अहम मुद्दों पर चर्चा
दोनों देशों के लीडर्स के बीच सिर्फ मुलाकात ही नहीं, बातचीत भी हुई। इस मुलाकात का इंतज़ार ज़ेलेन्स्की काफी समय से कर रहे थे। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के लीडर्स के बीच यह पहली मुलाकात है। हालांकि इस दौरान दोनों ने कुछ मौकों पर फोन पर बातचीत की, पर दोनों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली आमने-सामने की मुलाकात रही। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने कभी भी रूस की निंदा नहीं की। हालांकि भारत ने समय-समय पर दोनों देशों को शांति से इस मामले को सुलझाने की सलाह दी है। ज़ेलेन्स्की ने भी समय-समय पर भारत से इस युद्ध में मदद की मांग की है और भारत ने समय-समय पर यूक्रेन को मेडिकल सहायता प्रदान की है। यूक्रेन की तरफ से तो यहाँ तक कहा गया है कि भारत इस युद्ध को रुकवा सकता है।
बातचीत में पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह बातचीत और डिप्लोमेसी को खुले तौर पर समर्थन देंगे जिससे आगे शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकला जा सके। साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन के लोगों के लिए हेल्थकेयर और अन्य प्रकार से मानवीय सहायता देना जारी रखेंगे।