मदर्स डे के अवसर पर हो सकती है मुलाकात
एक रिपोर्ट के अनुसार पुतिन की रुसी सैनिकों की माताओं से यह मुलाकात आगामी मदर्स डे के अवसर पर हो सकती है। रूस में हर साल 27 नवंबर को मदर्स डे मनाया जाता है।
सर्दी हो सकती हैं लाखों यूक्रेन वासियों के लिए जानलेवा, WHO ने दी चेतावनी
अब तक नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
पुतिन की रुसी सेना के सैनिकों की माताओं से होने वाली मीटिंग के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। क्रेमलिन ने अब तक इस विषय की पुष्टि नहीं की है। यह खबर वेदोमोस्ति (Vedomosti) अखबार ने प्रकाशित की है।
क्रेमलिन प्रवक्ता की प्रतिक्रिया
क्रेमलिन (Kremlin) प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dimitry Peskov) से जब इस खबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने न तो इसे स्वीकारा, और न ही नाकारा। इस बात की जानकारी भी वेदोमोस्ति ने ही दी।
क्या रुक सकता है युद्ध?
रुसी राष्ट्रपति का इस तरह सैनिकों की माताओं से मिलना सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता। पिछले 9 महीने से चल रहे युद्ध में अब रुसी सेना का हौंसला भी कमज़ोर होता दिख रहा है। रुसी सेना के कई सैनिक अब युद्ध से पीछे हटना चाहते हैं। सेना के कई सैनिकों में अब अपनी सरकार के खिलाफ विद्रोह का भाव उत्पन्न हो गया है। ऐसे में मदर्स डे पर पुतिन का सैनिकों की माताओं से मिलना किसी बड़ी बात का संकेत हो सकता है।