अमरीका ने नष्ट किए अपने सभी केमिकल हथियार
हाल ही में बाइडन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरीका ने अपने सभी केमिकल हथियार नष्ट कर दिए हैं। अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भी इस बात की पुष्टि की।
यूक्रेन बनेगा भविष्य में नाटो का मेंबर, आगामी सम्मेलन में होगी पुष्टि
दुनिया हुई केमिकल हथियारों से मुक्त अमरीका के केमिकल हथियारों के नष्ट होने के बाद अब दुनिया केमिकल हथियारों से मुक्त हो गई है। अमरीका से पहले दूसरे सभी देश जिनके पास केमिकल हथियार थे, पहले ही अपने केमिकल हथियार नष्ट कर चुके थे।
कैसे किया अमरीका ने अपने केमिकल हथियारों को नष्ट?
अमरीका ने अपने केमिकल हथियारों को नष्ट करने के लिए सबसे पहले इन्हें समुद्र में फेंकने का ऑप्शन चुना था, पर लोगों के विरोध के बाद यह फैसला वापस लेना पड़ा। इसके बाद अमरीका ने अपने केमिकल हथियारों को नष्ट करने के लिए दूसरा ऑप्शन चुना। अमरीका ने एक रोबोटिक मशीन तैयार की और अपने केमिकल हथियारों को इस मशीन के शेल्स में खोला और फिर सुखाया। इसके बाद उन्हें धोकर 1500 डिग्री फॉरेनहाइट (815 डिग्री सेल्सियस) तापमान पर जलाया जिससे ये नष्ट हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ने इन केमिकल हथियारों को नष्ट करने में करीब 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किए।