पेरिस ओलंपिक खेलों पर है आतंकी खतरा
पेरिस ओलंपिक खेलों पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। काफी समय पहले ही इन खेलों पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा चुकी है। खुद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) भी यह कह चुके हैं कि आतंकी हमले के खतरे की वजह से पेरिस ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की जगह भी बदली जा सकती है। ऐसे में पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों के लिए सुरक्षा काफी सख्त रहेगी और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पोलैंड भी अपने सैनिक भेजने वाला है।