यूक्रेन दौरे के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की बात दोहराई
रूसी राष्ट्रपति पुतिन से अपनी फोन पर हुई बात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई। हमने दोनों देशों के बीच खास और विशेषाधिकार वाली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और यूक्रेन के हालिया दौरे के दौरान मैंने जो विचार साझा किए, उन विचारों पर भी मैंने और राष्ट्रपति पुतिन ने बात की। मैंने इस युद्ध के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।”
पीएम मोदी के लिए पुतिन ने रोका युद्ध
सिर्फ भारत और रूस ही नहीं, पीएम मोदी और पुतिन काफी अच्छे दोस्त हैं। पुतिन तो समय-समय पर पीएम मोदी की तारीफ करने का मौका भी नहीं छोडंते। ऐसे में जब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए, तब पुतिन ने दोस्ती निभाते हुए अपनी सेना को आदेश दे दिया कि जब तक भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन में हैं, तब तक यूक्रेन पर हमला नहीं किया जाएगा।