scriptPM Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच पीएम मोदी पहुंचे यूक्रेन, हुआ गर्मजोशी से स्वागत | PM Narendra Modi reaches war torn Ukraine receives very warm welcome | Patrika News
विदेश

PM Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच पीएम मोदी पहुंचे यूक्रेन, हुआ गर्मजोशी से स्वागत

PM Modi In Ukraine: पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड का दौरा पूरा करके अब यूक्रेन पहुंच गए हैं। यूक्रेन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ।

नई दिल्लीAug 23, 2024 / 02:34 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi in Ukraine

PM Narendra Modi in Ukraine

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपना दो दिवसीय पोलैंड (Poland) दौरा खत्म करके यूक्रेन (Ukraine) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पोलिश राजधानी वारसॉ (Warsaw) से रेल फोर्स वन नाम की खास ट्रेन से करीब 10 घंटे का सफर तय करके यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुंचे, जहाँ वह करीब 7 घंटे रुकेंगे। पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के निमंत्रण पर कीव पहुंचे।

कीव में पीएम मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

कीव में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मिले। इस मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।


युद्ध के बीच बेहद अहम है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा

यूक्रेन में पिछले करीब ढाई साल से युद्ध चल रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध के दौरान पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही अहम है। भारत और रूस के संबंध बेहद ही अच्छे हैं और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की समेत कई वर्ल्ड लीडर्स भी मानते हैं कि पीएम मोदी इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। इस युद्ध पर भारत साफ कर चुका है कि वह दोनों देशों के बीच हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन साथ ही यह भी संदेश दिया है कि किसी भी विवाद का समाधान युद्ध से नहीं, बल्कि शांति से ही निकलता है। पीएम मोदी भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि यह युद्ध का दौर नहीं है। पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूक्रेन गए हैं और वो भी इस युद्ध के समय पर, जिससे इस दौरे की अहमियत काफी ज़्यादा है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का पोलैंड दौरा रहा खास, गर्मजोशी के लिए सरकार और लोगों का किया धन्यवाद

Hindi News / world / PM Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच पीएम मोदी पहुंचे यूक्रेन, हुआ गर्मजोशी से स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो