नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News)ने ने अपने अमेरिका दौरे (PM Modi USA Visit) के दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर गाजा में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे (Israel Gaza Conflict) पर भारत के लंबे समय से जारी ‘‘सैद्धांतिक रुख” को दोहराया। मोदी ने अब्बास के साथ क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर भारत की ‘‘गंभीर चिंता” साझा की। प्रधानमंत्री ने अब्बास से कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा।दो-राज्य समाधान और कूटनीति को आगे बढ़ाने की वकालत
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब क्षेत्र में संघर्ष जारी है, भारत दो-राज्य समाधान और कूटनीति को आगे बढ़ाने की वकालत कर रहा है। नरेंद्र मोदी का इस तरह फिलिस्तीन से मिलना और अपना रुख साफ करना यह साबित करता है कि वे गाजा के हालात से बहुत चिंतित हैं और रूस और यूक्रेन के साथ ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग खत्म करवाना चाहते हैं।चर्चा के महत्वपूर्ण बिंदु
ग़ाज़ा की स्थिति: मोदी ने ग़ाज़ा में हालात को गंभीर बताया और वहाँ के लोगों के साथ अपनी एकजुटता जताई। भारत का समर्थन: उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।अन्य नेताओं के साथ बातचीत: मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत अन्य वैश्विक नेताओं के साथ भी चर्चा की।