क्या है दाढ़ी ना रखने का कारण
दरअसल विमान उड़ाने वाले पायलटों को दाढ़ी रखने पर कुछ हद तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसकी वजह सुरक्षा और तकनीकी जरूरतों से जुड़ी है। खास तौर पर ऑक्सीजन मास्क के प्रभावी कामकाज को लेकर पायलट दाढ़ी से तौबा कर लेते हैं। एक पायलट को उड़ान के दौरान केबिन प्रेशर में अचानक गिरावट के चलते में ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ता है। ये मास्क चेहरे पर पूरी तरह से सील होना चाहिए ताकि वो सही मात्रा में ऑक्सीजन दे सके। अब अगर पायलट के चेहरे पर दाढ़ी है, तो ऑक्सीजन मास्क की सीलिंग सही तरीके से नहीं हो पाएगी। दाढ़ी मास्क के किनारों और चेहरे के बीच गैप पैदा कर देती है। जिससे ऑक्सीजन लीक हो सकती है। इससे पायलट को उतनी ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी, जो ऊंचाई पर गंभीर समस्या की वजह बन सकती है। इस वजह से कई एयरलाइन्स और एविएशन अथॉरिटीज़ (जैसे FAA या EASA) ने पायलटों के लिए चेहरे पर केवल हल्की मूंछें रखने की परमिशन दी है लेकिन पूरी दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
सुरक्षा मानक भी जरूरी
इसके अलावा कई तरह के सुरक्षा प्रोटोकॉल भी होते हैं। विमान की उड़ाने के दौरान पायलट को सख्त सुरक्षा मानकों का पालन करना होता है। पायलटों के लिए ये नियम सिर्फ कॉमर्शियल उड़ानों में ही नहीं, बल्कि सैन्य उड़ानों में भी लागू होता है, क्योंकि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की जरूरत और भी अहम हो जाती है। इसके साथ ही कई एयरलाइंस अपने पायलट से प्रोफेशनल अपीयरेंस की डिमांड करती हैं। जिसमें साफ-सुथरा चेहरा और वर्दी शामिल है। दाढ़ी के बिना चेहरा ज्यादा अनुशासित और प्रोफेशनल माना जाता है, हालांकि ये नियम एयरलाइन्स में बदल सकते हैं।