scriptहवा में था विमान और तभी हुई पायलट की मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग | Pilot dies while flight was still in air, forced to do emergency landing | Patrika News
विदेश

हवा में था विमान और तभी हुई पायलट की मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

हवा में ही विमान के पायलट की मौत होने पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 03:23 pm

Tanay Mishra

अक्सर ही विमानों में हवा में ही ऐसा कुछ हो जाता है जिससे उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। ऐसा बहुत ज़्यादा ज़रूरी होने पर ही किया जाता है। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला देखने को मिला है जब एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा क्या हुआ, जो एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल विमान के पायलट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा।

हवा में ही हुई पायलट की मौत

तुर्की एयरलाइंस का एक विमान अमेरिका (United States Of America) के सिएटल (Seattle) शहर से तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) जा रहा था। विमान जब हवा में था, तभी अचानक से उसका 59 वर्षीय पायलट इलसेहिन पहलवान (Ilcehin Pehlivan) बेहोश होकर गिर गया। पायलट को विमान में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।

करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट की मौत होने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने मंगलवार शाम को सिएटल से उड़ान भरी थी। बुधवार को लोकल समयानुसार सुबह करीब 6 बजे न्यूयॉर्क (New York) के एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के स्वागत के लिए लाओस में उमड़ा भारतीय समुदाय

Hindi News / world / हवा में था विमान और तभी हुई पायलट की मौत, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो