खाकी वर्दी ने खुलेआम छलकाए जाम, नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल
MP News : क्या ऐसे साकार होगा नशामुक्त का सपना? खाकी वर्दी पहने पुंलिसकर्मी ने जमकर छलकाए जाम। नशे में धुत सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल। जनपद कार्यालय के पास का बताया जा रहा वीडियो।
MP News : एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सूबे को नशामुक्त बनाने का सपना देख रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिन्हें सरकार की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जा रही है वही सरकार के इस सपने का पलीता लगाने में जुटे हैं। दरअसल, राज्यो के शहडोल में स्थित एक शराब की भट्टी के पास एक सिपाही का जाम छलकाते (नशे में धुत) हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जयसिंहनगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले जनपद कार्यालय के पास का है। जहां आरक्षक अशोक सिंह खादी वर्दी में अपने एक साथी के साथ खुलेआम शराब का जाम छलका रहा है। सिपाही इतने नशे में था कि उसे यह ही नहीं पता कि वह कहा है और क्या कर रहा? वर्दी में एमपी पुलिस का चिन्ह भी बना है। ऐसे में इस बात की तो पुष्टि थी कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी शहडोल पुलिस का ही सिपाही है, लेकिन किस थाना या चौकी में तैनात है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिसकर्मी का शराब पीते वीडियो वायरल
एक जानकारी ये भी सामने आई है कि अशोक सिंह मौजूदा समय में पुलिस लाइन में पदस्थ है, जो जयसिंहनगर न्यायाल में ड्यूटी करता है। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी हुई तो हर कोई सिपाही की खोजबीन में जुट गया। बावजूद इसके सवाल ये उठता है कि जब नशामुक्त करने वाले रक्षक ही नशे की हालत में इस तरह सड़कों पर रहेंगे तो राज्य को नशा मुक्त बनाने का सपना कैसे साकार होगा? या फिर ये एक सपना मात्र ही रह जाएगा।
वीडियो सामने आने के बाद शहडोल पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है, क्योंकि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ये पुलिस के अपेक्षित आचरण से अलग है। इसलिए इस पर प्राथमिक जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Shahdol / खाकी वर्दी ने खुलेआम छलकाए जाम, नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल