scriptसब्जी आढ़त की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, मंडी में आए दिन बन रही विवाद की स्थिति | Patrika News
शाहडोल

सब्जी आढ़त की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, मंडी में आए दिन बन रही विवाद की स्थिति

सब्जी मंडी में बढ़ता जा रहा व्यापारियों का कब्जा, शाम तक सिमट जाती है सडक़

शाहडोलDec 28, 2024 / 12:05 pm

Kamlesh Rajak

सब्जी मंडी में बढ़ता जा रहा व्यापारियों का कब्जा, शाम तक सिमट जाती है सडक़
शहडोल. नगरपालिका सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने में रुचि नहीं दिखा रही है, मंडी शेड से लेकर सडक़ तक व्यापारियों का कब्जा हो गया है। यही कारण है कि सब्जी की दुकानें अब सडक़ों पर सजने लगी है। 20 फिट की सडक़ शाम होते तक 8 फिट में सिमट जाती है। बाहर से सब्जी लेकर आढ़त आने वाले वाहनों की धमा चौकड़ी से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। सब्जी मंडी में हर रोज बाहर व लोकल मिलाकर 30-40 वाहन आते हैं, वहीं साप्ताहिक बाजार के दिन वाहनों की संख्या और भी बढ़ जाती है। बाहर से आने वाले वाहन रात में सब्जी मंडी में खड़े हो जाते हैं और सुबह अनलोडिंग होने के बाद ही बाहर निकलते हैं, जिसके कारण लोकल किसानों को अपने वाहन मंडी के अंदर लाने में समस्या होती है। कई बार स्थिति यह भी बनती है किसानों को पल्लेदार लगाकर सब्जी को वाहन से आढ़त तक पहुंचाना पड़ता है, इससे किसानों को काफी नुकसान भी सहना पड़ता है।
आढ़त की अलग व्यवस्था बनाने की तैयारी
सब्जी मंडी में हो रही परेशानियों को लेकर नगर पालिका बीते एक वर्ष से आढ़त के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की बात कह रही है, लेकिन अभी तक नहीं बना पाई। नगर पालिका अब सब्जी के थोक व्यापारियोंं के साथ बैठक करने की तैयारी में है। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही बैठक कर व्यापारियों की राय ली जाएगी। इसके बाद आढ़त को सब्जी मंडी से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।
तैयार होगी सब्जी मंडी की डीपीआर
नपा सब्जी मंडी को बस स्टैंड में शिफ्ट करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार कोटमा में नए बस स्टैंड निर्माण का प्रारूप फाइनल होने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद बस स्टैंड को सब्जी मंडी के साथ ही कार्मिशियल उपयोग के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। नए बस स्टैंड में सब्जी के लिए करीब 250 दुकान लग सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। इसे निर्धारित शुल्क में सब्जी विक्रेताओं को आवंटित किया जाएगा।
इनका कहना
सुबह आने वाले बड़े वाहनों व आढ़तियों से होने वाली समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए सब्जी व्यापारियों की बैठक कर उनकी राय ली जाएगी। मंडी में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित कराया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगर पालिका

Hindi News / Shahdol / सब्जी आढ़त की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, मंडी में आए दिन बन रही विवाद की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो