गैस की आपूर्ति में भारी कमी के कारण, स्थानीय लोगों को अब गैस प्राप्त करने के लिए पास के तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) स्टोर पर कतार में इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, एआरवाई न्यूज ने रिपोर्ट किया है। दुकानदारों ने एलपीजी की कीमतों में कृत्रिम रूप से हेरफेर करके आपूर्ति संकट का फायदा उठाया है।
पहले से ही कमी से जूझ रहे कई परिवारों को पीकेआर 60 से पीकेआर 80 प्रति किलोग्राम तक की लागत वृद्धि के परिणामस्वरूप अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो रही हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। अपर्याप्त गैस आपूर्ति के कारण देश में लोड-शेडिंग भी रोजाना की बात हो गई है।