पाकिस्तान में मोबाइल सेवाएं ठप्प
पाकिस्तान में आज चुनाव के बीच मोबाइल सेवाएं ठप्प हो गई हैं। देशभर में मोबाइल सेवाओं को वोटिंग के दौरान ठप्प कर दिया गया है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी।
किस वजह से ठप्प हुई मोबाइल सेवाएं?
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “देश में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वोटिंग के दौरान मोबाइल सेवाओं को ठप्प कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में चुनावी तैयारियों और माहौल के बीच कई धमाके हुए हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल सेवाओं को ठप्प करने का फैसला लिया गया है जिससे खतरे की आशंका को कम किया जा सके।”