scriptपाकिस्तानी पुलिस की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी | Pakistan police takes big action against terrorism, 124 terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa in just 6 months | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी पुलिस की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी

Pakistani Police Against Terrorists: पाकिस्तान की पुलिस को पिछले 6 महीने में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:37 pm

Tanay Mishra

Pakistani police

Pakistani police

पाकिस्तान (Pakistan) ने लंबे समय तक आतंक को पनपाने के साथ पनाह भी दी है। ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान में आतंकियों की कमी नहीं है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब आतंकवाद का अड्डा बन चुका है। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़े हैं। एक समय दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। यूँ तो देश के कई हिस्सों में आतंकी बसे हुए हैं, पर खैबर पख्तूनख्वा की बॉर्डर अफगानिस्तान से लगे होने की वजह से इस प्रांत में आतंक भी ज़्यादा रहता है। यहाँ तो आतंकी पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतराते। पर पिछले 6 महीने में पाकिस्तानी पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने इस साल आतंक और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग ने साल के 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में 124 आतंकियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, 322 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके लिए सीटीडी ने 1,433 अभियान चलाए।

आतंकी हमलों को भी किया विफल

खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर ही कई आतंकी हमले भी होते हैं। लेकिन सीटीडी को इस साल के शुरुआती 6 महीने में इन हमलों पर भी लगाम लगाने में मदद मिली है। यूं तो खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले देखने को मिले हैं, लेकिन सीटीडी ने इस साल अब तक पूरे प्रांत में 55 आतंकी हमलों को विफल किया है।

Hindi News/ world / पाकिस्तानी पुलिस की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो