शहबाज़ शरीफ का पीएम कार्यकाल भी हुआ खत्म
संसद के भंग होने के साथ ही शरीफ का पीएम कार्यकाल भी खत्म हो गया है। शरीफ 16 महीने तक पाकिस्तान के पीएम रहे और उन्होंने इस 16 महीने के कार्यकाल को बेहद ही मुश्किल बताया।
क्या रही समय से पहले संसद को भंग करने की वजह?
पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शरीफ ने संसद को भंग करने का फैसला लिया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उनके इस फैसले की वजह है चुनाव के लिए ज़्यादा समय मिलना। दरअसल समय से पहले संसद भंग होने की वजह से पाकिस्तान में चुनाव के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। समय पर संसद के भंग होने पर सिर्फ 60 दिन का ही समय मिलता।
कुछ दिन में होगी कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति
पाकिस्तान में अगले चुनाव होने तक सत्ता कार्यवाहक पीएम संभालेगा। अगले कुछ दिन में ही पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति होगी।