scriptपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जती | Pakistan international airlines on verge of collapse, gets embarrased | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जती

Another Embarrassment For Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं।

Sep 14, 2023 / 01:39 pm

Tanay Mishra

pakistan_international_airlines_aka_pia.jpg

Pakistan International Airlines

पाकिस्तान (Pakistan) की खराब स्थिति इस समय जगजाहिर है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ कंगाली और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय काफी तंग चल रही है। इसका असर पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (Pakistan International Airlines) पर भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स डूबने की कगार पर आ चुकी है।


दोस्तों ने की बेइज्जती

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स इस समय बेहद ही ख़राब आर्थिक स्थिति से जूझ रही है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन के पास फ्यूल भराने तक के लिए भी पैसा नहीं बचा है। इस वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के एक विमान को हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दम्मन एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और चार अन्य विमानों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। एयरलाइन्स की तरफ से लिखित आश्वासन देने के बाद ही विमानों को उड़ने दिया गया। दोनों ही देशों को पाकिस्तान का दोस्त माना जाता है, पर इसके बावजूद विदेशों में पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई।

pakistan_international_airlines_1.jpg


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की स्थिति बेहद ही खराब

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स देश की सरकारी और सबसे बड़ी एयरलाइन है। पर इसके बावजूद कंगाली से जूझ रही है। स्थिति इतनी खराब है कि इसकी कई उड़ानें रद्द की जा रही है। साथ ही स्टाफ का वेतन भी रोका जा रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स पर कई देशों के एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ को चुकाने वाली राशि भी बकाया है।

नहीं मिल रही मदद

खराब स्थिति से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने मदद के लिए पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति से मदद की गुहार भी लगाईं है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने करीब 2290 करोड़ रुपये की मदद मांगी है, लेकिन उसकी गुहार को खारिज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

दुनिया के ऐसे देश जहाँ नहीं है सेना पर फिर भी है शांति, देखें लिस्ट

Hindi News / world / पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जती

ट्रेंडिंग वीडियो