scriptपाकिस्तान चुनाव में लड़ी हिंदू महिला सवीरा प्रकाश की हुई हार | Pakistan General Elections 2024: Saveera Parkash loses from Buner | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान चुनाव में लड़ी हिंदू महिला सवीरा प्रकाश की हुई हार

Pakistan General Elections 2024: पाकिस्तान में हुए चुनाव में हिंदू महिला सवीरा प्रकाश ने भी चुनाव लड़ा। अब सवीरा की सीट का परिणाम सामने आ चुका है। क्या सवीरा को जीत मिली या हार? आइए जानते हैं।

Feb 09, 2024 / 12:11 pm

Tanay Mishra

saveera_parkash_.jpg

Saveera Parkash

पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार, 8 फरवरी को आम चुनाव हुए और कई लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि वोटिंग प्रतिशत ज़्यादा नहीं रहा और सिर्फ 45% वोटर्स ने ही वोट डाला। वोटों की गिनती जारी है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) के सदस्यों ने निर्दलिओय चुनाव लड़ा है और वो नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) की पीएमएल-एन (PML-N) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान में कुछ ऐसा भी हुआ जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर (Buner) जिले से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party – PPP) के टिकट पर पहली बार पाकिस्तान में एक हिंदू महिला ने चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने वाली महिला हिंदू प्रत्याशी का नाम सवीरा प्रकाश (Saveera Parkash) है। सवीरा की सीट का परिणाम सामने आ चुका है।


सवीरा को नहीं मिली जीत

बुनेर से सवीरा को जीत नहीं मिली। बुनेर से पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार रिआज़ खान को जीत मिली है। सवीरा को चुनाव में करीब 1754 वोट ही मिल पाए।

लोगों के प्यार और समर्थन के लिए सवीरा ने कहा शुक्रिया

सवीरा को भले ही जीत नहीं मिली, लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से उन्हें प्यार और समर्थन मिला। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सवीरा का समर्थन किया। इमरान की पीटीआई पार्टी समर्थित उम्मीदवार इमरान की लोकप्रियता की वजह से जीत गए, लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रही सवीरा ने भी अपनी छाप छोड़ी। साथ ही सवीरा ने लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा।

Hindi News / world / पाकिस्तान चुनाव में लड़ी हिंदू महिला सवीरा प्रकाश की हुई हार

ट्रेंडिंग वीडियो