सवीरा को नहीं मिली जीत
बुनेर से सवीरा को जीत नहीं मिली। बुनेर से पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार रिआज़ खान को जीत मिली है। सवीरा को चुनाव में करीब 1754 वोट ही मिल पाए।
लोगों के प्यार और समर्थन के लिए सवीरा ने कहा शुक्रिया
सवीरा को भले ही जीत नहीं मिली, लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से उन्हें प्यार और समर्थन मिला। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सवीरा का समर्थन किया। इमरान की पीटीआई पार्टी समर्थित उम्मीदवार इमरान की लोकप्रियता की वजह से जीत गए, लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रही सवीरा ने भी अपनी छाप छोड़ी। साथ ही सवीरा ने लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया भी कहा।