scriptजेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बड़ी तैयारी, इतनी सीटों से लड़ेंगे चुनाव.. | Imran Khan to contest elections from 3 constituencies from jail | Patrika News
विदेश

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बड़ी तैयारी, इतनी सीटों से लड़ेंगे चुनाव..

Imran Khan’s Preparations: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं। पर इसके बावजूद बड़ी तैयारी कर रहे हैं। क्या है इमरान की तैयारी? आइए जानते हैं।

Dec 21, 2023 / 11:02 am

Tanay Mishra

imran_khan_with_pakistan_and_pti_flags.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल 8 फरवरी को देश में चुनाव होने वाले हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनावी शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ऐसे में चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियाँ भी शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों ने भी अपनी कमर कस ली है। पर पाकिस्तान में होने वाले आगामी चुनाव के लिए जेल में बंद प्रत्याशी भी तैयार हैं और इनमें पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का नाम भी शामिल है और वो भी लिस्ट में सबसे ऊपर।


पार्टी ने की घोषणा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बुधवार को इस बात की घोषणा की कि उनकी पार्टी के संस्थापक इमरान आगामी चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर उतरेंगे।

3 सीटों से लड़ेंगे चुनाव

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने यह भी बताया कि इमरान कितनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इमरान सिर्फ 1 या 2 सीट से नहीं, बल्कि 3 सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

imran_khan-.jpg


तोशाखाना मामले में चुनौती पर जल्द आ सकता है फैसला

इमरान को तोशाखाना मामले में जेल की सज़ा से तो छुटकारा मिल गया था क्योंकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था। इस समय इमरान साइफर मामले में जेल की सज़ा काट रहे हैं। वहीं तोशाखाना मामले में इमरान को 5 साल तक चुनाव लड़कर किसी सार्वजनिक पद पर रहने पर बैन भी लगाया गया था और इसी सज़ा को इमरान ने चुनौती दी है। इमरान इस सज़ा को भी रद्द करवाना चाहते हैं जिससे वह बिना किसी परेशानी के चुनाव लड़ सके और जीतकर सत्ता में वापसी कर सके। इस पर जल्द ही फैसला आ सकता है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली हमलों से मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा पहुंचा 20 हज़ार

Hindi News / World / जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बड़ी तैयारी, इतनी सीटों से लड़ेंगे चुनाव..

ट्रेंडिंग वीडियो