प्याज और ब्याज से आए पाकिस्तानी जनता की आँखों में आंसू
पाकिस्तान में पप्याज की ऊंची कीमत और ब्याज की ऊंची दर की वजह से जनता की आँखों में आंसू आ गए हैं। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या पाकिस्तान में प्याज की कीमत और ब्याज की दर इतनी ज़्यादा है कि लोगों को रुला दे? तो इसका जवाब है हाँ। पाकिस्तान में प्याज की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है जो प्याज के लिए बहुत ज़्यादा है। इससे लोगों का प्याज खरीदना मुश्किल हो रहा है। वहीं अगर ब्याज की दर पर गौर किया जाए, तो पाकिस्तान में उधार लेने पर चुकाने वाले ब्याज की दर 22% तक है जिससे लोगों की जेब पर बहुत बुरी मार पड़ती है। ऐसे में पाकिस्तान की जनता काफी परेशान है।
पैसों के लिए लोग किडनी बेचने को हुए मजबूर
पाकिस्तान में सिर्फ प्याज और ब्याज ही नहीं, लगभग सबकुछ ही महंगा है। इस वजह से गरीब जनता पैसों के लिए इतनी मोहताज जो गई है कि कई लोग तो अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। अपना घर चलाने के लिए इन लोगों के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। ऐसे में इन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ रही है।