scriptइमरान खान को बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी पीएम की 9 जमानत याचिकाएं खारिज | No relief for Imran Khan, Islamabad courts reject 9 bail petitions | Patrika News
विदेश

इमरान खान को बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी पीएम की 9 जमानत याचिकाएं खारिज

No Relief For Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जल्द राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। आज इमरान को एक और बड़ा झटका लगा है।

Aug 16, 2023 / 05:48 pm

Tanay Mishra

imran_khan_.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में 3 साल की जेल और 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन की सज़ा भी मिली हैं। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और अगर इमरान इसका भुगतान नहीं करते तो उनकी जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। इमरान को जल्द राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे। आज इमरान को एक और बड़ा झटका लगा है।


9 जमानत याचिकाएं खारिज

आज इमरान की 9 जमानत याचिकाएं खारिज हो गई हैं। इमरान की सभी जमानत याचिकाओं को इस्लामाबाद की लोकल अदालतों ने खारिज किया है।

imran_khan.jpg


यह भी पढ़ें

रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक, डैन्यूब नदी के पोर्ट को पहुंचाया नुकसान

किस मामले में हुई इमरान की जमानत याचिकाएं खारिज?


दरअसल पिछली बार इमरान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे और इमरान के समर्थकों ने देश में अलग-अलग जगहों पर हिंसा भड़काई। इस दौरान कुछ सरकारी और पुलिस की इमारतों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई। इन दंगों में इमरान के कनेक्शन के आरोप में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज थी। उन्हीं एफआईआर से राहत पाने के लिए इमरान ने 9 जमानत याचिकाएं लगाई हुई थी, जो आज खारिज हो गई।

बढ़ सकती है इमरान की मुश्किलें

इमरान पहले से ही जेल में बंद हैं और सज़ा काट रहे हैं। देश की सरकार के साथ ही सेना भी उनके खिलाफ है। ऐसे में इमरान की जमानत याचिकाओं के खारिज होने का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा सकता है, जिससे पूर्व पाकिस्तानी पीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें

आस्था हुई निहाल: अमेरिकी नौसेना में पहली बार सिख युवक ने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पूरी की मरीन ट्रेनिंग

Hindi News / world / इमरान खान को बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी पीएम की 9 जमानत याचिकाएं खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो