9 जमानत याचिकाएं खारिज
आज इमरान की 9 जमानत याचिकाएं खारिज हो गई हैं। इमरान की सभी जमानत याचिकाओं को इस्लामाबाद की लोकल अदालतों ने खारिज किया है।
रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक, डैन्यूब नदी के पोर्ट को पहुंचाया नुकसान
किस मामले में हुई इमरान की जमानत याचिकाएं खारिज? दरअसल पिछली बार इमरान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे और इमरान के समर्थकों ने देश में अलग-अलग जगहों पर हिंसा भड़काई। इस दौरान कुछ सरकारी और पुलिस की इमारतों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई। इन दंगों में इमरान के कनेक्शन के आरोप में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज थी। उन्हीं एफआईआर से राहत पाने के लिए इमरान ने 9 जमानत याचिकाएं लगाई हुई थी, जो आज खारिज हो गई।
बढ़ सकती है इमरान की मुश्किलें
इमरान पहले से ही जेल में बंद हैं और सज़ा काट रहे हैं। देश की सरकार के साथ ही सेना भी उनके खिलाफ है। ऐसे में इमरान की जमानत याचिकाओं के खारिज होने का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा सकता है, जिससे पूर्व पाकिस्तानी पीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।