5 लोगों की मौत
सोमवार की रात को साउथर्न लेबनान में हारिस के एक गांव में इज़रायली सेना की एयरस्ट्राइक का निशाना एक घर बना। इस हवाई हमले में 5 लोगों की मौत हो गई।
2 लोग घायल
इज़रायल की इस एयरस्ट्राइक में हारिस के गांव में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं।
सीज़फायर के बाद भी तनाव बरकरार
लेबनान में सीज़फायर के बावजूद तनाव बरकरार है। इज़रायली सेना ने कहा है कि लेबनान में कई लोग अभी भी सीज़फायर की शर्तों का उल्लंघन करके साउथर्न लेबनान की ओर बढ़ रहे हैं। इज़रायली सेना के अनुसार उन्होंने साउथर्न लेबनान में संदिग्ध गतिविधि भी नोटिस की है। ऐसे में सीज़फायर के बाद इज़रायली सेना पिछले कुछ दिन में एक से ज़्यादा हमले कर चुकी है। हिज़बुल्लाह ने भी इस वजह से सोमवार को लेबनान बॉर्डर के पास इज़रायली इलाके पर दो मोर्टार दागे थे।