scriptपाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला, 9 सैनिकों की हुई मौत | Nine soldiers killed in Pakistan in a suicide bomb blast | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला, 9 सैनिकों की हुई मौत

Another Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया। इस बार आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का एक काफिला निशाना बना।

Sep 01, 2023 / 11:52 am

Tanay Mishra

pakistan_bomb_blast.jpg

Suicide bomb blast in Pakistan

पाकिस्तान को लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकी हमले का एक मामला सामने आया। यह हमला एक आत्मघाती बम ब्लास्ट के रूप में हुआ।


खैबर पख्तूनख्वा में सेना के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला

गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में आतंकी हमले का मामला सामने आया। यह हमला सेना के एक काफिले पर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर, जिसके शरीर पर बम लगा था, ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए मोटरसाइकिल समेत सेना के काफिले के व्हीकल को टक्कर मार दी जिससे जोरदार बम धमाका हुआ।

9 सैनिकों की हुई मौत

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए इस आत्मघाती आतंकी हमले में 9 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई सैनिक इस बम ब्लास्ट में घायल भी हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। आत्मघाती हमलावर भी इस बम ब्लास्ट में मारा गया।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


किसने किया आत्मघाती हमला?

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान कंगाल, लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को होना है मालामाल



Hindi News / world / पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला, 9 सैनिकों की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो