आगामी सम्मेलन में होगी पुष्टि
नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने हाल ही में भविष्य में यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के बारे में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया। स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यूक्रेन भविष्य में नाटो का मेंबर बनेगा और आगामी नाटो सम्मेलन में इस बात की पुष्टि हो जाएगी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने किया साफ, यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाले हथियार देना करता है सिर्फ अमरीका पर निर्भर
कब और कहाँ होगा नाटो का आगामी सम्मेलन? नाटो का 2023 सम्मेलन 11-12 जुलाई को लिथुआनिया (Lithuania) के विल्नियस (Vilnius) शहर में आयोजित होगा। इसमें नाटो के सभी मेंबर देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
रूस से जंग के खतरे को टालने के लिए यूक्रेन बनना चाहता था नाटो का मेंबर
यूक्रेन और रूस (Russia) एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। पर काफी समय से दोनों देशों में टेंशन रही है। ऐसे में यूक्रेन को इस बात का भी अंदेशा था कि रूस उस पर हमला कर सकता है और ऐसा हुआ भी। इसी खतरे से बचने के लिए यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता था, क्योंकि यूक्रेन के नाटो का मेंबर होने पर नाटो की सेना भी यूक्रेन के साथ होती और ऐसे में रूस के लिए यूक्रेन पर हमला करना सही फैसला नहीं होता और शायद यह युद्ध शुरू ही नहीं होता।