Steadfast Defender 24
नाटो ने बड़े लेवल पर सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है। इस मिलिट्री एक्सरसाइज़ का नाम स्टेडफास्ट डिफेंडर 24 (Steadfast Defender 24) है। इसमें नाटो के सभी 31 सदस्य देशों की सेनाओं के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं और कुल 90 हज़ार सैनिक इस सैन्याभ्यास में शामिल हुए हैं।
कोल्ड वॉर के बाद से सबसे बड़ा सैन्याभ्यास
कोल्ड वॉर के बाद से नाटो का यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्याभ्यास है। इसमें 50 वॉर शिप्स, 80 फाइटर जेट्स, 1,100 कॉम्बैट व्हीकल्स, हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कब से कब तक चलेगा?
स्टेडफास्ट डिफेंडर 24 को 24 जनवरी के दिन से शुरू किया गया है और यह 24 मई तक चलेगा।