फेल हुआ मुइज्जू का ‘इंडिया आउट’ अभियान
मुइज्जू का ‘इंडिया आउट’ अभियान फेल हो गया है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि कैसे? दरअसल भारत-मालदीव कोर ग्रुप की दूसरी बैठक में मालदीव से भारतीय सैनिकों को निकालने की बात पर तो सहमति बन गई पर पूरी तरह से वो नहीं हुआ जो मुइज्जू की इच्छा थी। दरअसल मालदीव से भारतीय सैनिकों को तो हटाया जाएगा, पर उनकी जगह असैनिक समूह लेंगे। भारतीय सैनिक भले ही मालदीव छोड़ देंगे, पर भारत मालदीव से नहीं निकलेगा और सैनिकों की जगह असैनिक समूह की तैनाती करेगा जो भारतीय सैनिकों के काम को ही आगे बढ़ाएगा।