scriptअमेरिका में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, यूनिवर्सिटी में मिला शव | Missing Indian student Neel Acharya found dead in purdue university | Patrika News
विदेश

अमेरिका में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, यूनिवर्सिटी में मिला शव

Indian Student Found Dead In USA: अमेरिका में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। क्या है मामला? आइए जानते हैं।

Jan 30, 2024 / 03:24 pm

Tanay Mishra

neel_acharya.jpg

Neel Acharya

अमेरिका (United States Of America) में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक स्टूडेंट का नाम नील आचार्य (Neel Acharya) है। नील अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) के वेस्ट लफायेट (West Lafayette) शहर की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) में पढ़ता था। नील रविवार से ही लापता चल रहा था। ऐसे में उसकी माँ गौरी आचार्य (Gauri Acharya) ने सोशल मीडिया पर नील के लापता होने की जानकारी दी थी और बताया था कि उसे आखिरी बार उस उबर ड्राइवर ने देखा था जिसने उसे यूनिवर्सिटी छोड़ा था। सोमवार की शाम (लोकल समयानुसार) नील का शव पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ही मिला है।

https://twitter.com/purdueexponent/status/1752101392850755794?ref_src=twsrc%5Etfw


मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा

नील का शव संदिग्ध हालत में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में मिला है। उसकी मौत की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

जांच हुई शुरू

नील की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें

Elon Musk के Neuralink प्रोजेक्ट का कमाल, इंसानी दिमाग में लगाई कंप्यूटर चिप

Hindi News / world / अमेरिका में एक और भारतीय स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, यूनिवर्सिटी में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो