Bolivia Minibus Accident: बोलीविया में एक मिनीबस के नाले में गिरने से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Sep 30, 2024 / 12:50 pm•
Tanay Mishra
Minibus accident in Bolivia
दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी बेहद ही अहम है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है और इसी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार को बोलीविया (Bolivia) में हुआ। बोलीविया में शुक्रवार को अल मिराडोर क्षेत्र में एक मोड़ पर मिनीबस का कंट्रोल खो गया। ड्राइवर ने उसे संभालने की कोशिश की, पर संभाल नहीं पाया। इस वजह से मिनीबस नाले में जा गिरी।
6 लोगों की मौत
बोलीविया में अल मिराडोर क्षेत्र में एक मिनीबस के नाले में गिरने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस पूरी तरह तबाह हो गई।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, पर कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
ओवरस्पीडिंग की वजह से मिनीबस हुई कंट्रोल से बाहर
मिनीबस में सवार लोग, जो इस हादसे में घायल हुए हैं, से बातचीत के बाद पता चला कि ओवरस्पीडिंग की वजह से बस कंट्रोल से बाहर हो गई और इसी वजह से एक्सीडेंट हुआ।
Hindi News / World / नाले में जा गिरी मिनीबस, 6 लोगों की मौत