scriptसामने आया Meta का अब तक का सबसे बड़ा AI मॉडल, GPT को देगा टक्कर  | Meta AI model LlAMA will compete with GPT | Patrika News
विदेश

सामने आया Meta का अब तक का सबसे बड़ा AI मॉडल, GPT को देगा टक्कर 

Meta AI Model LlAMA 3.1: मेटा का नया एआइ मॉडल पहले के मॉडल के मुकाबले अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह ज्यादा रीजनिंग उपलब्ध करा पाएगा।

नई दिल्लीJul 25, 2024 / 10:27 am

Jyoti Sharma

Meta AI Model LlAMA 3.1

Meta AI Model LlAMA 3.1

Meta AI Model LlAMA 3.1: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपना सबसे एडवांस और सबसे बड़ा AI मॉडल लामा 3.1 लॉन्च किया है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह ओपन सोर्स मॉडल है। इसका मुकाबला GPT-4, GPT-4O और Cloud 3.5 सॉनेट जैसे मॉडल के साथ होगा। यह मॉडल सफल रहा तो Meta इस साल के अंत तक दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एआइ अस्टिटेंट होगा। उन्होंने कहा कि यह एआइ मॉडल जल्द ज्यादा से ज्यादा देशों में उलपब्ध कराया जाएगा।

ज्यादा भाषाओं का सपोर्टर

जुकरबर्ग के मुताबिक मेटा का नया एआइ मॉडल पहले के मॉडल के मुकाबले अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह ज्यादा रीजनिंग उपलब्ध करा पाएगा। नए मॉडल में नया एआइ फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से इमेज भी बनाई जा सकेगी। इस अल्ट्रा-फास्ट मॉडल को कहीं भी रन किया जा सकेगा। लोगों को सवालों का सटीक जवाब मिल सकेगा।

जुगरबर्ग ने किया बड़े बदलाव का दावा

जुकरबर्ग ने दावा किया कि एआइ मॉडल लामा 3.1 से दुनिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी मदद से रचनात्मकता और उत्पादकता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मानव जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में नवाचारों को बढ़ावा देने, स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी। सीमित संसाधन वाले देशों के लोग लाभ उठा सकेंगे। ओपन सोर्स मॉडल होने के कारण लामा 3.1 को लाइसेंस के जरिए वाणिज्यिक या गैर-वाणिज्यिक रूप में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hindi News / world / सामने आया Meta का अब तक का सबसे बड़ा AI मॉडल, GPT को देगा टक्कर 

ट्रेंडिंग वीडियो