श्रीलंका से मदद मांगने के लिए मजबूर हुआ मालदीव
भारत से संबंधों के बिगड़ने की वजह से अब श्रीलंका (Sri Lanka) से मदद मांगने के लिए मजबूर जो गया है।
किस वजह से मांगनी पड़ रही है मदद?
दरअसल भारत और मालदीव के बीच लंबे समय से संबंध रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में मालदीव से लोग इलाज कराने के लिए भारत आते रहे हैं। पर अब दोनों देशों के बीच संबंधों के बिगड़ने से मालदीव ने श्रीलंका से मदद मांगी है। मालदीव के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री मोहम्मद अमीन ने इसी सिलसिले में मंगलवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष निमल सिरिपाला डी सिल्वा से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दोनों ने तय किया कि अगर मालदीव में किसी को आपात चिकित्सा की जरूरत पड़ती है तो उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए श्रीलंका पहुंचाया जाएगा। इस काम के लिए मालदीव की ही एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।