सीरिया (Syria) में किस तरह का माहौल है, यह बात जगजाहिर है। देश में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से पूरी स्थिति बिगड़ चुकी है। हालांकि अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव पहले से कम हुआ है, लेकिन फिर भी देश में आतंकी गतिविधियों का अंत नहीं हुआ है। सीरिया में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को सीरिया में बड़ा आतंकी हमला हुआ। विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शम, जो सीरिया में बढ़ता हुआ आतंकी संगठन है, ने अलेप्पो प्रांत के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में बड़ा हमला किया।
हयात तहरीर अल-शम के हमले में 89 लोगों की मौत हो गई। हयात तहरीर अल-शम को बड़े आतंकी संगठन अल-कायदा का समर्थन भी मिला हुआ है। यह आतंकी हमला पिछले कुछ साल में सीरिया में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
सेना के एक ठिकाने पर किया कब्ज़ा
हयात तहरीर अल-शम अलेप्पो प्रांत में 9.6 किलोमीटर अंदर तक घुस गया है। आतंकियों ने सीरिया की सेना के एक ठिकाने पर भी कब्ज़ा कर लिया। इतना ही नहीं, आतंकियों ने सैन्य ठिकाने के हथियारों और व्हीकल्स पर भी कब्ज़ा कर लिया।