कुवैत (Kuwait) में 12 जून को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल कुवैत के मंगाफ शहर में एक बिल्डिंग में आग लग गई । इस बिल्डिंग में ज़्यादातर प्रवासी कामगार लोग रहते थे और उनमें भी कई भारतीय थे। आग लगने से अफरातफरी मच गई और इस हादसे में अब तक 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 45 लोग भारतीय हैं। आज भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force – IAF) के विमान में कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों के शवों को देश वापस लाया गया। कोच्चि एयरपोर्ट पर भारतीय एयर फोर्स का विमान आज सुबह ही 45 शवों को देश लाया। मरने वाले 45 भारतीयों में से करीब 23 तो केरल से ही थे। इसी बीच कुवैत से एक और झटका देने वाली खबर आई है।
कुवैत में एक और घायल भारतीय की मौतकुवैत अग्निकांड में मरने वाले 50 लोगों के अलावा करीब 33 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में जिन घायलों का इलाज चल रहा है उनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है और मरने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक ही था।
कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों की संख्या हुई 46कुवैत के विदेश मंत्रालय के अनुसार गुरुवार देर रात एक घायल भारतीय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऐसे में अब इस अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। जल्द ही उसके शव को देश वापस लाने का इंतज़ाम किया जा सकता है।
12 राज्यों से थे पीड़ित व्यक्तिकुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीय 12 अलग-अलग राज्यों के रहने वाले थे। इनमें केरल से 23 लोग, तमिलनाडु से सात लोग, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन लोग, ओडिशा से दो लोग, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति था। 46वां मृतक किस राज्य से है, अभी पहचान नहीं हुई है।
Hindi News / world / Kuwait Fire: आग में मारे गए 45 भारतीयों के शव देश वापस लाने के बाद कुवैत में एक और घायल भारतीय की मौत