नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया फैसला
अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को बैन नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया। दरअसल कैस्परस्की रूस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी है और अमेरिका-रुस संबंध कितने खराब चल रहे हैं, यह बात जगजाहिर है। ऐसे में अमेरिका का मानना है कि रूस की सरकार कैस्परस्की सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी को निशाना बना सकती है और खुफिया जानकारी जुटा सकती है। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को बैन करने का फैसला लिया गया है।
कैस्परस्की की तरफ से अब तक नहीं आई प्रतिक्रिया
कैस्परस्की कंपनी की तरफ से इस पूरे मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।