हैरिस ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप उनसे असहमत अमरीकी नागरिकों के खिलाफ यूएसए की सेना का इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं और उन्हें वो देश के भीतर के दुश्मन कहते हैं। वे ऐसे राष्ट्रपति नहीं हैं, जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोच भी रहे हों। कमला हैरिस ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो एकदम अस्थिर हैं और बदला लेने के लिए जुनूनी हैं। वह सत्ता पाने के लिए तरस रहे हैं और जीतने पर वह पहले ही दिन व्हाइट हाउस में दुश्मनों की सूची लेकर दाखिल होंगे,जबकि मैं अगर जीती तो उन कामों की सूची लेकर आऊंगी, जो मुझे आपके लिए करने हैं। उल्लेखनीय है कि कैपिटल हिल वह जगह है, जहां पिछली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में हार के बाद ट्रंप ने लोगों को उकसाया था और लोग आक्रोशित हो उठे थे। कमला हैरिस की सभा की जगह कैपिटल हिल के चयन और उनके आक्रामक बयान को ट्रंप की घेरेबंदी के रूप में देखा जा रहा है।