किन विषयों पर हुई चर्चा?
बाइडन और जिनपिंग ने मुलाकात की शुरुआत एक-दूसरे से हाथ मिलाकर की। आइए नज़र डालते है कि बाइडन और जिनपिंग ने किन विषयों पर चर्चा की।
⦿ जैसा कि सब जानते हैं कि अमेरिका और चीन एक बीच तनाव चल रहा है। ऐसे में बाइडन ने जिनपिंग से कहा कि दोनों देशों के बीच का तनाव टकराव में नहीं बदलना चाहिए। जिनपिंग ने भी कहा कि अमेरिका और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ नहीं होना चाहिए। बाइडन और जिनपिंग ने दोनों देशों को टकराव से दूर रखने की बात पर सहमति जताई।
⦿ इस मुलाकात के दौरान बाइडन ने दोनों देशों के बीच हाई लेवल मिलिट्री-टू-मिलिट्री वार्ता को फिर से शुरू करने की भी ज़रूरत बताई जो पिछले साल अगस्त से बंद थी और जिनपिंग भी इससे सहमत दिखे।
⦿ जिनपिंग ने फेंटानाइल नाम की प्रभावशाली नार्कोटिक दर्दनाशक दवाई की ट्रैफिकिंग पर काबू करने की भी बात कही।
⦿ दोनों के बीच ताइवान को लेकर भी चर्चा हुई। बाइडन ने जिनपिंग से ताइवान में होने वाली चुनावी प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कहा तो जिनपिंग ने भी बाइडन से ताइवान को हथियार की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए कहा। हालांकि जिनपिंग ने यह भी कह दिया कि चीन और ताइवान के एकीकरण को नहीं रोका जा सकता।
⦿ इतना ही नहीं, बाइडन और जिनपिंग ने क्लाइमेट चेंज, रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़रायल-हमास युद्ध और दूसरे कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की।