scriptजेरूसलम में बस स्टैंड्स के पास हुए दो बम धमाके, 1 की मौत और करीब 15 घायल | Jerusalem: 1 dead, several injured near bus stands bomb blasts | Patrika News
विदेश

जेरूसलम में बस स्टैंड्स के पास हुए दो बम धमाके, 1 की मौत और करीब 15 घायल

Jerusalem Bus Stand Bombings: जेरूसलम में दो बस स्टैंड्स के पास दो बम धमाके हुए हैं। इसमें अब तक एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है।

Nov 23, 2022 / 01:10 pm

Tanay Mishra

jerusalem_bus_stand_bomb_blasts.jpg

Jerusalem Bus Stand Bombings

इज़रायल (Israel) की राजधानी जेरूसलम (Jerusalem) में दो बम धमाकों की घटना सामने आई है। जेरूसलम में स्थित दो बस स्टैंड्स के पास एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। ये दोनों बम धमाके इज़रायली समयानुसार जल्द सुबह बुद्धवार, 23 नवंबर को हुए। इज़रायल में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। फिलिस्तीनियों से संघर्ष और अन्य आतंकी गतिविधियों के चलते इज़रायल में इस तरह के मामले अक्सर ही देखने को मिलते रहते हैं। पर राजधानी जेरूसलम में काफी समय बाद इस तरह का मामला घटित हुआ है।


एक व्यक्ति की हुई मौत, कई घायल

इज़रायली पुलिस के अनुसार इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई और कई घायल हुए। घायलों को धमाकों के तुरंत बाद नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

अमरीका: वर्जिनिया के वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग से 10 लोगों की मौत

हुई भारी तबाही

मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने आर्मी रेडियो पर बात करते हुए बताया, “इन दोनों बम धमाकों के बाद बस स्टैंड्स पर हर जगह भारी तबाही हो गई है। इन धमाकों में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका काफी खून बह गया था।”

कुछ घायलों की हालत गंभीर

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इज़रायली सेना के इस कदम के बाद हुआ हादसा

रिपोर्ट के अनुसार इन बम धमाकों के कुछ घंटों पहले ही इज़रायली सेना द्वारा वेस्ट बैंक इलाके में एक 16 वर्षीय फिलिस्तीनी की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में बस स्टैंड्स के पास हुए हुए धमाकों का इस हत्या से भी लिंक हो सकता है। इज़रायली पुलिस इन धमाकों को फिलिस्तानियों की साजिश बता रही है।”

jerusalem_bus_stand_bombings.jpg


यह भी पढ़ें

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन का बड़ा फैसला, कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ सीरिया में लेंगे एक्शन

Hindi News / world / जेरूसलम में बस स्टैंड्स के पास हुए दो बम धमाके, 1 की मौत और करीब 15 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो