बंधकों की आज़ादी से पहले नहीं होगा युद्ध-विराम लागू
नेतन्याहू ने युद्ध-विराम पर बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जब तक हमास बंधकों को आज़ाद नहीं करता, तब तक युद्ध-विराम लागू नहीं होगा। नेतन्याहू ने सभी की मांग को नज़रअंदाज़ करते हुए युद्ध-विराम के लिए बंधकों की आज़ादी की शर्त रख दी है।
अभी भी हमास के चंगुल में कई बंधक
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि युद्ध के पहले दिन हमास के आतंकियों ने इज़रायल में घुसपैठ करते हुए हमला भी किया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें इज़रायली नागरिकों के साथ विदेश नागरिक भी थे। हमास कुछ विदेशी बंधकों को आज़ाद कर चुका है पर अभी भी हमास के चंगुल में कई बंधक हैं।