scriptइज़रायली पीएम नेतन्याहू ने हमास के सीज़फायर प्रस्ताव को ठुकराया, जीत तक युद्ध जारी रखने का किया ऐलान | Netanyahu rejects ceasefire proposal, insists on total victory over | Patrika News
विदेश

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने हमास के सीज़फायर प्रस्ताव को ठुकराया, जीत तक युद्ध जारी रखने का किया ऐलान

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में सीज़फायर लागू करने के विषय पर इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है।

Feb 08, 2024 / 11:33 am

Tanay Mishra

benjamin_netanyahu_.jpg

Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास के हमलों में इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरूकर दिए। इज़रायली हमलों में अब तक 27 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं और 71 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी घायल हो चुके हैं। इसके साथ ही कई घर, इमारतें, अस्पताल और दूसरी जगहें भी ध्वस्त हो गई हैं। हमास ने इस युद्ध पर सीज़फायर लगाने का प्रस्ताव दिया है जिसके बदले सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा और साथ ही इसका लक्ष्य युद्ध की समाप्ति होगा। सीज़फायर के इस प्रस्ताव पर इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।


नेतन्याहू ने ठुकराया हमास का सीज़फायर प्रस्ताव

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने हमास के सीज़फायर प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

जीत तक युद्ध जारी रखने का किया ऐलान

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने न सिर्फ हमास का सीज़फायर प्रस्ताव ठुकराया, बल्कि हमास के खिलाफ जीत तक युद्ध जारी रखने का ऐलान भी कर दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1755316676814307646?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में चुनाव के बीच मोबाइल सेवाएं ठप्प

Hindi News/ world / इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने हमास के सीज़फायर प्रस्ताव को ठुकराया, जीत तक युद्ध जारी रखने का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो