विदेश

इज़रायली मंत्री ने दी धमकी, गाज़ा में सीज़फायर होने पर पार्टी के सभी सदस्यों के साथ देंगे इस्तीफा

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल-हमास युद्ध में रविवार को सीज़फायर लागू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही एक मंत्री ने अपने पार्टी के सभी सदस्यों के साथ इस्तीफा देने की धमकी दे दी है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 11:55 am

Tanay Mishra

Ben Gvir

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को जो युद्ध शुरू हुआ था, उसमें अब तक काफी तबाही मच चुकी है। लेकिन अब जल्द ही इस युद्ध पर विराम लगने वाला है। इस युद्ध पर विराम लगाने के लिए आखिरकार दोनों पक्षों में सीज़फायर (Ceasefire) पर सहमति बन गई है। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) की तरफ से संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई। इज़रायली हमले अभी रुके नहीं हैं, लेकिन इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी सीज़फायर समझौते का स्वागत किया है। हालांकि इज़रायली कैबिनेट इस मामले में 18 जनवरी को वोट देगा, लेकिन इससे पहले ही सरकार के एक मंत्री ने बड़ी धमकी दे दी है।

सुरक्षा मंत्री ने समर्थन वापस लेने की दी धमकी

इज़रायल के सुरक्षा मंत्री बेन-ग्विर इतामार (Itamar Ben-Gvir) ने धमकी दी है कि अगर गाज़ा में सीज़फायर लागू हुआ, तो वह अपनी पार्टी ओत्जमा येहुदित पार्टी (Otzma Yehudit Party) के सभी सदस्यों के साथ सरकार से समर्थन वापस लेते हुए इस्तीफा दे देंगे।
https://twitter.com/AFP/status/1880008879465255337


यह भी पढ़ें

व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश करने वाले भारतवंशी को 8 साल की जेल



नहीं चाहते युद्ध-विराम

बेन ने यह साफ कर दिया है कि वह नहीं चाहते कि इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) रुके। बेन का मानना है कि युद्ध को रोकना और सीज़फायर लागू करना हमास के सामने सरेंडर करने जैसा होगा और ऐसा नहीं होना चाहिए। बेन ने कहा कि अगर सीज़फायर लागू होता है तो उसके बाद सिर्फ एक स्थिति में ही वह सरकार में वापसी करेंगे और समर्थन देंगे अगर इज़रायली सेना सीज़फायर को खत्म करते हुए फिर से हमास के खिलाफ युद्ध शुरू करे।

यह भी पढ़ें

32 साल की उम्र में 100 बच्चों का पिता बनने जा रहा है यह शख्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब



इज़रायल और फिलिस्तीन में जश्न शुरू

गाज़ा में सीज़फायर लागू होने से पहले ही इज़रायल और फिलिस्तीन में जश्न शुरू हो गया है। फिलिस्तीनी इसलिए जश्न मन रहे हैं क्योंकि युद्ध रुकने वाला है जिससे तबाही रुक जाएगी। इस युद्ध में अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इज़रायली इसलिए जश्न मन रहे हैं क्योंकि सीज़फायर समझौते की शर्तों के अनुसार हमास की कैद में फंसे बंधक रिहा होकर वापस घर लौट आएंगे।

Hindi News / World / इज़रायली मंत्री ने दी धमकी, गाज़ा में सीज़फायर होने पर पार्टी के सभी सदस्यों के साथ देंगे इस्तीफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.