इजराइल में स्टार्टअप
इजराइल में दुनिया के मुकाबले स्टार्टअप की संख्या बहुत अधिक है। इस वजह से इसे स्टार्टअप नेशन कहते हैं।
एग्रीकल्चरल एक्सपेरिमेंट
इजराइल में पानी की बहुत कमी है। इसलिए खेतीबाड़ी के लिए यहां एक-एक बूंद पानी इस्तेमाल किया जाता है।
इस देश में हर वक्त ताजा सब्जी और दूसरे फूड उपलब्ध रहते हैं।
एजुकेशन पॉवर
इजराइल में हायर एजुकेशन का परसेंटेज दुनिया में सबसे ज्यादा है। भले ही आबादी कम है, लेकिन ज्यादातर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज एजुकेशन भी लेते हैं। आर्मी सबके लिए जरूरी
इजराइल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को दो से तीन साल तक सेना के लिए काम करना जरूरी है।
इजराइल में विविध संस्कृति
इजराइल में 100 से अधिक देशों के लोग रहते हैं। यहां हर दूसरे घर में अलग संस्कृति है, लेकिन सभी की देशभक्ति और राष्टीयता की भावना एक जैसी होती हैै।
इजराइल में हैं पढ़ने के शौकीन लोग
इजराइल में हर जगह लाइब्रेरी है, जहां इतिहास की किताबें बहुतायत में हैं। यहां पढने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।
इस देश को संग्रहालयों का घर भी कहते हैं।
पानी की हर बूंद का इस्तेमाल
इजराइल वाटर रिसाइक्लिंग के लिए जाना जाता है। ये देश डिसेलिनेशन तकनीक यानि खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के लिए भी जाना जाता है। डेड सी स्क्रॅाल यानि पुराना कल्चर
इजराइल में सबसे पुराने डेड सी स्क्रॉल (Dead sea scrolls) को शामिल किया गया है, जहां यहूदी और ईसाई परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है। फ्रेंडली सिटीज
LGBTQ अनुकूल शहरों Friendly citites में से एक माना जाता है। इजराइल के सबसे प्रमुख् शहर तेल अवीव को दुनिया के सबसे अनुकूल शहरों में से एक माना जाता है।
दुश्मन से लड़ने का हौसला
इजराइल,
फिलिस्तीन और हमास से अरसे से जंग कर रहा है और मुकाबला करने के लिए डटा हुआ है, पूरी दुनिया कुछ भी कहे वह जंग जारी रखे हुए है।