इज़रायल ने फिर शुरू की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स
इज़रायली सेना ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। ऐसे में इज़रायली सेना ने आज, मंगलवार, 24 सितंबर को एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक्स शुरू कर दी हैं। इज़रायली सेना के निशाने पर हिज़बुल्लाह के ठिकाने रहेंगे, खास तौर से मज़बूत ठिकाने।
मच सकती है भीषण तबाही
कुछ दिन पहले इज़रायल ने हिज़बुल्लाह पर खतरनाक पेजर अटैक किया था, जिसमें पेजरों के फटने से हिज़बुल्लाह समेत लेबनान में कई लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। उसके अगले दिन वॉकी-टॉकी, रेडिओ प्रोडक्ट्स और दूसरी कई चीज़ों में धमाके हुए, जिसमें भी काफी नुकसान हुआ। इसके बाद सोमवार को हवाई हमलों के ज़रिए इज़रायल ने हिज़बुल्लाह पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला किया। हमले के कुछ देर बाद हिज़बुल्लाह ने भी इज़रायल पर कई रॉकेट्स दागे। हिज़बुल्लाह के हमले से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इज़रायल में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। अब आज इज़रायली सेना ने एक बार फिर हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर एयरस्ट्राइक्स शुरू कर दी हैं। अगर इसी तरह इज़रायली सेना की कार्रवाई जारी रही, तो भीषण तबाही मच सकती है।