कौन था नाबिल कौक?
नाबिल कौक हिज़्बुल्लाह की केंद्रीय परिषद का उप प्रमुख था। वो हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर था। कौक ने 1995 से 2010 तक दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सैन्य कमांडर के तौर पर काम किया था। कौक और हिजबुल्लाह के और मेंबर हसन अल-बगदादी को 2020 में अमेरिका ने बैन कर दिया था। अब कौक के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह बुरी तरह टूट गया है लेकिन ईरान ने बयान दिया है कि इजरायल की इन हरकतों से हिजबुल्लाह टूटेगा नहीं बल्कि और मजबूत होगा।
लेबनान सीमा से इजरायल ने किए बड़े हमले
उधर इजरायल की सेना ने लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह को खत्म करने की कसम खाई हुई है। अब इजरायल लेबनान की सीमा पर अपनी सेना और हथियार-टैंकरों की तैनाती कर चुका है और रविवार को इजरायल ने लेबनान पर बड़ा हमला भी किया। इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों पर हमले कर दिए हैं। हालांकि इसमें कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं आई है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने लेबनान सीमा के पार हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए छोटे अभियान शुरू कर दिए हैं।