scriptमिसाइलों, तोप-गोलों से दहला आसमान, हमास के बाद अब हिजबुल्लाह और इजरायल में शुरू हुआ युद्ध  | Israel Hezbollah War Started At Lebanon Border | Patrika News
विदेश

मिसाइलों, तोप-गोलों से दहला आसमान, हमास के बाद अब हिजबुल्लाह और इजरायल में शुरू हुआ युद्ध 

Israel Hezbollah War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के गढ़ लेबनान के दक्षिणी हिस्से के 10 शहरों और गांवों में 9 जगह टारगेट कर गोलीबारी की और बम बरसाए।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 11:35 am

Jyoti Sharma

Israel Hezbollah War

प्रतीकात्मक छवि

Israel Hezbollah War: आखिर वो दिन आ ही गया जिसे पूरी दुनिया ने रोकने की तमाम कोशिशें की लेकिन सफल नहीं हुई। हम बात कर रहे हैं ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्ध की, जो अब इजरायल-लेबनान की सीमा पर शुरू हो गया है। दरअसल शनिवार तड़के ही लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच भीषण गोलीबारी हुई, दोनों ने एक दूसरे पर मिसाइलें, गोले दागे, तोपें चलाई और तो और दोनों ने एक दूसरे के क्षेत्र पर एयर स्ट्राइक तक की।

लेबनान के 10 शहरों और गावों में इजरायली हमले

लेबनानी सेना की तरफ से एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को दी गई जानकारी के मुताबिक लेबनान-इजरायल सीमा क्षेत्र पर हो रहे इस भीषण युद्ध में भारी मशीन गन फायर, तोपखाने और मिसाइल दागने के साथ-साथ हवाई हमले भी हुए हैं। हालांकि इस युद्ध में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने हिजबुल्लाह के गढ़ लेबनान के दक्षिणी हिस्से के 7 शहरों और गांवों में 9 जगह टारगेट कर गोलीबारी की और बम बरसाए। इसके अलावा पूर्व में लेबनानी-सीरियाई सीमा पर हरमेल, अल-क़सर और मत्राबा क्रॉसिंग इलाकों पर भी हमले किए। 

लेबनान ने की जवाबी कार्रवाई

लेबनान की सेना ने कहा कि इजरायल के हमले के जवाब में लेबनानी सेना ने 3 अलग-अलग जगहों से इजरायल की तरफ लगभग 50 मिसाइल दागीं। हालांकि इजरायली आयरन डोम ने उनमें से कुछ को रोक दिया। उधर हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने एक इजरायली युद्धक विमान पर मिसाइल दागी है जिससे विमान को कब्जे वाले फिलिस्तीन के हवाई क्षेत्र की तरफ मोड़ना पड़ा। 

हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत के बाद शुरू हुआ ये युद्ध

बता दें कि बीते मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर इजरायल के हमले के बाद लेबनान चौकन्ना है। इस हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर समेत 7 नागरिक मारे गए थे। जिसके बाद हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह ने इजरायल से हमला लेने की कसम खाई जिसके बाद अब ये युद्ध शुरू हो गया। 

Hindi News / World / मिसाइलों, तोप-गोलों से दहला आसमान, हमास के बाद अब हिजबुल्लाह और इजरायल में शुरू हुआ युद्ध 

ट्रेंडिंग वीडियो